दिवाली में पटाखे जलाने और बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, गोपाल राय ने लोगों से की खास अपील

By अंकित सिंह | Oct 31, 2024

दिवाली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद, दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह शहर में पटाखों के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी निगरानी रखेगी और खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर है। दिवाली पर शहर में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और सरकारी अधिकारियों की कुल 377 टीमें तैनात की गई हैं। इन सबके बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बड़ा बयान सामने आया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Air Quality | दिवाली पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', शहर में छाई धुंध की मोटी चादर


गोपाल राय ने कहा कि कुछ जगहों पर AQI बढ़ा है लेकिन आज की रात बेहद अहम है। अगर हम सब मिलकर प्रयास करें और एक बात का ध्यान रखें कि हमें दीयों के साथ दिवाली मनानी है और मिठाइयाँ बाँटनी हैं न कि पटाखे जलाकर अपने घरों में बच्चों और बुजुर्गों के लिए समस्याएँ पैदा करनी हैं। उन्होंने कहा कि अगर पूरी दिल्ली अपने बच्चों और बुजुर्गों की जान का ख्याल रखे तो मुझे लगता है कि हम हर साल दिवाली के बाद होने वाले धुएं से दिल्ली को बचा सकते हैं।


आप नेता ने कहा कि ऐसी घटनाएं (पटाखे फोड़ने की) संज्ञान में आ रही हैं और पुलिस उन पर जमीन पर काम कर रहे हैं। रात में होने वाली ऐसी घटनाएं भी रुकेंगी। मेरा मानना ​​है कि पुलिस लागू करने से ज्यादा जरूरी है कि हम सब मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।' पटाखों पर प्रतिबंध का पालन हो, इसे देखते हुए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी. 14 अक्टूबर को, दिल्ली सरकार ने शहर भर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया, जो 1 जनवरी तक प्रभावी था।

 

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024: 31 अक्तूबर को मनाया जा रहा दिवाली का महापर्व, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त


इस बीच, शहर भी 20 अक्टूबर से हाई अलर्ट पर है, जब रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से किसी को चोट नहीं आई लेकिन आसपास की दुकानों के होर्डिंग्स और खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। चांदनी चौक, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, आजादपुर और गाजीपुर जैसे बाजारों में जहां दिवाली पर काफी भीड़ होती है, वहां पुलिस तैनात की जाएगी।

प्रमुख खबरें

I Want To Talk - Trailer Out | आई वॉन्ट टु टॉक में बदले-बदले नजर आए अभिषेक बच्चन, स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझते दिखे

एक रहिये और नेक रहिये... Jharkhand में बोले CM Yogi, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे

भारत को मिली बड़ी सफलता, बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ चीन, जापान, स्विटजरलैंड के बाद चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Sri Lanka की नई सरकार ने आईएमएफ राहत पैकेज के लिए प्रमुख आर्थिक सुधार को पलटा