By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2021
वारसॉ। पोलैंड के राष्ट्रपति ने अपने तथा सहयोगी देशों के नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना के 100 जवानों के एक दल को वहां तैनात करने की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति आंद्रेज दूदा ने इस मिशन के लिए बुधवार देर रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह मिशन 16 सितंबर तक चलेगा। इस बीच, पोलैंड के रक्षा मंत्री मारियस्ज ब्लैस्ज़क ने बताया कि अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले गए लोगों के एक समूह को लेकर पहला विमान बुधवार देर रात वारसॉ के सैन्य हवाई अड्डे पर उतरा।
लोगों के समूह को सैन्य विमान के जरिए पहले काबुल से उज्बेकिस्तान ले जाया गया, उसके बाद उन्हें वारसॉ पहुंचाया गया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव के मद्देनजर पोलैंड की सेना मंगलवार से ही अपने देश के नागरिकों के अलावा उन लोगों को वहां से बाहर निकालने के कार्य में जुटी हुई है, जिन्होंने पोलैंड की सेना तथा उसके मिशन का सहयोग किया था। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अफगानिस्तान से लौटे लोगों को पृथकवास में रहना होगा।