संकल्प (कविता)

By शिखा अग्रवाल | Jan 01, 2024

नए साल की दस्तक मन में नए उत्साह का संचार करती है। जब कैलेंडर बदलता है तो हम सभी अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद करते हैं। जिन सपनों व संकल्पों को हम बीते साल में पूरा नहीं कर पाए, उन्हें आने वाले समय में पूरा होने की उम्मीद रखते हैं। हम सभी नए साल पर कुछ संकल्प लेते हैं। कवित्री ने इस कविता में इन सभी चीजों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है।


संकल्प से सृष्टि का श्रृंगार होगा,

नव-चेतन का मार्ग प्रशस्त होगा,

नव-ऊर्जा का आलोक प्रस्फुटित होगा,

नव-वर्ष में नव-वतन का उदय होगा।


आंतक मुक्त कश्मीर होगा,

सियासत के नीड़ों से भ्रष्टाचार का सफाया होगा,

दागी-गुंडों का फिर न नामोनिशां होगा,

नव-वर्ष में नव-वतन का उदय होगा।


बलात्कारियों का खात्मा होगा,

दहेज प्रथा का जड़ उन्मूलन होगा,

टका मंडीं में फिर न दुल्हन का व्यापार होगा,

नव-वर्ष में नव-वतन का उदय होगा।


गली-गली गुरुकुल होंगे,

हर मां के श्रीराम जैसे बेटे होंगे,

आश्रम में किसी आत्मा का फिर न कोई रुदन होगा,

नव-वर्ष में नव-वतन का उदय होगा।

संकल्प से सृष्टि का श्रृंगार होगा।


- शिखा अग्रवाल, भीलवाड़ा

प्रमुख खबरें

हैदराबाद पुलिस की अनुमति से Sandhya Theatre stampede पीड़ित और उसके परिवार से मिले Allu Arjun

BPSC Exam: परीक्षा रद्द करने याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह

boAt Enigma Daze और Gem: स्टाइलिश और स्मार्ट स्मार्टवॉच, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डबल इनाम, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं? जल्द होगा फैसला