बच्चों के साथ यौन अपराध की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी विधेयक संशोधन (पोस्को) बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया। बिल में एक संशोधन प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है जो सदन की मांग पर खुद मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से पेश किया गया था। मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने राज्यों से नोडल अफसरों की नियुक्ति के लिए कहा है। राज्यसभा में पोस्को बिल पर हुई चर्चा में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने यौन अपराधियों के आंकड़े जुटाए हैं जिसके मुताबिक देश में 6.20 लाख यौन अपराधी हैं। ईरानी ने कहा कि ऐसे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गृह मंत्रालय जांच अधिकारियों और मेडिकल अफसरों की ट्रेनिंग भी करा रहा है। सरकार स्कूलों में भी इस बारे में जागरुकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ यौन अपराध की बढ़ती घटनाओं पर राज्यसभा में हुई चर्चा