पीएनबी ने कहा- रूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन पर सरकार और आरबीआई के दिशानिर्देशों का इंतजार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2022

नयी दिल्ली,  देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि उसे रूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन के संबंध में वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का इंतजार है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देजनर अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों सहित कई देशों ने कुछ रूसी बैंकों को स्विफ्ट का उपयोग करने से रोक दिया है। स्विफ्ट प्रणाली का उपयोग वैश्विक बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाता है।

पीएनबी ने एक सवाल के जवाब में कहा,हमें रूस के संबंध में स्विफ्ट लेनदेन के लिए आरबीआई या वित्त मंत्रालय से कोई सलाह नहीं मिली है। इस संबंध में कोई कार्रवाई आरबीआई / वित्त मंत्रालय से दिशानिर्देश मिलने के बाद की जाएगी। इस बीच सूत्रों ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने रूसी संस्थाओं के साथ लेनदेन का निपटान बंद कर दिया है। समझा जाता है कि एसबीआई ने एक परिपत्र जारी किया है, क्योंकि उसे डर है कि ऐसी संस्थाओं के साथ लेनदेन से उस पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

HMPV Virus Cases Updates: HMP वायरस के मिल रहे केसों को लेकर अलर्ट हुई महाराष्ट्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Tamil Nadu: मदुरै में टंगस्टन खनन परियोजना को लेकर लोगों में नाराजगी, किया विरोध प्रदर्शन

champions Trophy 2025: इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का आग्रह

चीनी वायरस का संकट, योगी की फोर्स अलर्ट, CM की बैठक, जानें कैसी है महाकुंभ की तैयारी