चीनी वायरस का संकट, योगी की फोर्स अलर्ट, CM की बैठक, जानें कैसी है महाकुंभ की तैयारी

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2025

वायरस का नाम सुनते ही कोविड काल की डरावनी यादें ताजा हो गई। शहरों का संपूर्ण लॉकडाउन, दुकानों के शटर डाउन, दफ्तरों पर ताले और घरों की बालकॉनी में कैद इंसान। अस्पताल में अपनों को खोने का दर्दनाक पल और शमशान घाट में शवों का रेला। हिंदुस्तान ने क्या क्या नहीं झेला। एक बार फिस से हिंदुस्तान में एचएमपीबी वायरस केस आने से हड़कंप मच गया है। चीन के वुहान से फैले इस वायरस का संक्रमण बेंगलुरु और अहमदाबाद के बाद नागपुर में भी देखने को मिला है। इस वायरस की हिंदुस्तान में घुसपैठ बेहद गलत वक्त पर हुई है। महाकुंभ में अब हफ्ते भर का वक्त बचा है। महाकुंभ में भी इस वायरस की एंट्री का खौफ सता रहा है। याद होगा कि कोरोना काल में पहला मरीज केरल में मिला और इसके 15 दिन के भीतर ही पूरे देश में वायरस का कोहराम मच गया। इस  बार एचएमपीबी वायरस के केस मिलने के  बाद कोई ये दावे से नहीं कह सकता कि ये तेजी से नहींं फैलेगा और प्रयागराज तक नहीं पहुंचेगा। 

इसे भी पढ़ें: HMPV cases in India | कोरोना के बाद अब नये वायरस ने बढ़ाई मुश्किलें, भारत में कई मासूम बच्चे हुए शिकार, जानें कैसे आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं

 एचएमपीवी वायरस पर योगी की बैठक

इस वायरस के खतरे को देखते हुए महाकुंभ में भी बड़ी तैयारी की गई है। महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। नए वायरस को लेकर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आपात बैठक बुलाई है। वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 

समाजवादी सांसद ने सरकार से की अपील

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एचएमपीवी वायरस से उत्पन्न संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने चीन से आने वाले जहाजों की कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया और सरकार से इस कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बनाने वालों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया। महाकुंभ में बड़ी सभाओं और करीबी बातचीत पर प्रकाश डालते हुए, सिंह ने बीमारी के संचरण के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी।

इसे भी पढ़ें: HMPV पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, ये कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं

महाकुंभ में चीन से आने वालों की एंट्री होगी बैन? 

चीनी वायरस से महाकुंभ में भी अलर्ट जारी किया गया है। एचएमपीबी वायरस से महाकुंभ में खौफ है। चीन से आने वालों पर प्रतिबंध की मांग उठी है। संतों ने प्रतिबंध की अपील की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मांग की है कि चीन से आ रही फ्लाइटों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए और महाकुंभ में चीन से आने वालों को बैन किया जाए। उन्होंने ये अपील की कि महाकुंभ में चीन से या वहां की यात्रा करके आया कोई भी व्यक्ति नहीं घुसना चाहिेए।  

 

प्रमुख खबरें

ICC Ranking: इस धाकड़ बल्लेबाज की टॉप-10 में एंट्री, गिल और कोहली को हुआ नुकसान, रोहित शर्मा का बुरा हाल

केजरीवाल की संजीवनी, कांग्रेस की प्यारी दीदी और बीजेपी के पास...दिल्ली के दिलों को जीतने के लिए छिड़ी वादों और गारंटियों की जंग में कौन आगे कौन पीछे

टर्म इंश्योरेंस: डिजिटल युग में इसे खरीदने के लाभ और सही योजना का चयन कैसे करें

Sangeet Ceromany में अपने लुक को दमदार बनाने के लिए इन ट्रेंडी झुमके पहनें