PNB का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2023

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में चार गुना होकर 1,255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबे कर्ज में कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी। जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण पर 7.73 प्रतिशत रह गईं। जून, 2022 के अंत तक यह 11.2 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 4.26 प्रतिशत से घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया। एनपीए के मोर्चे पर सुधार से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान भी अप्रैल-जून की तिमाही में घटकर 4,374 करोड़ रुपये रह गया।

इसे भी पढ़ें: Reliance Retail में 8,199 करोड़ रुपये में एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा कतर निवेश प्राधिकरण

एक साल पहले समान अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था। एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,342 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 282 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के एकीकृत नतीजों में पांच अनुषंगियों और 15 सहायक इकाइयों के परिणाम भी शामिल हैं। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.62 प्रतिशत से सुधरकर 15.54 प्रतिशत पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका