तेलंगाना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, केसीआर पर किया जबरदस्त वार

By रितिका कमठान | Nov 27, 2023

तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 27 नवंबर को बड़ा दावा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे हालांकि हमने ऐसा नहीं होने दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दवा तेलंगाना के महबूबाबाद मैं एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई ताकत को लगातार देख रहे हैं। उन्हें भाजपा की मजबूती का अंदाजा पहले से ही था।

 

भाजपा की ताकत को देखते हुए कर यह चाहते थे कि उनकी दोस्ती भाजपा से हो। जब वह दिल्ली आए तो उन्होंने मुझसे मिलकर इसकी रिक्वेस्ट भी की थी लेकिन आज पानी तेलंगाना की लोगों के इच्छा के खिलाफ नहीं जाने का फैसला किया। केसीआर पहले भी ऐसी कई कोशिश कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कर को मना किया उसके बाद भारत राष्ट्र समिति गुस्से में है। यही कारण है कि बरस लगातार प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी को बुरा भला कहती रहती है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो भी घोटाले किए हैं सत्ता में आने के बाद भाजपा उन सभी घोटालों की जांच करेगी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि बरस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा जाएगा और उनके भ्रष्टाचार सभी के सामने आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना के लोग कर सरकार को ऊखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। बताने की तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मतदान के बाद चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

प्रमुख खबरें

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?

Jharkhand Foundation Day | ‘India’ गठबंधन झारखंड के लोगों की संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट