By अनन्या मिश्रा | Nov 15, 2024
शुभ मुहूर्त
इस बार देव दीपावली का पर्व 15 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है। ऐसे में मणिकर्णिका स्नान भी 15 नवंबर को किया जाएगा। देव दीपावली पर मणिकर्णिका घाट पर गंगा स्नान का समय सुबह 04:58 मिनट से लेकर 06:44 मिनट तक है। इस मुहूर्त में स्नान करना बेहद शुभ होगा।
मणिकर्णिका स्नान का महत्व
बता दें कि हिंदू धर्म में काशी के मणिकर्णिका घाट का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी जातक काशी में अपने प्राण त्यागता है, उसका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर होता है और उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसीलिए मणिकर्णिका घाट को मोक्षदायिनी घाट भी कहा जाता है। इस घाट के पास गंगा में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। साथ ही इस घाट पर गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को मां गंगा और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।