CSIR के स्थापना दिवस के मौके पर बोले PM मोदी, वे कोविड-19 को रोकने में निभा रहे अहम भूमिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को उसकी सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। मोदी ने ट्वीट किया कि यह संगठन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 88 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, PM मोदी ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं 

उन्होंने कहा कि सीएसआईआर से जुड़े सभी लोगों को उसके स्थापना दिवस की बधाई। सीएसआईआर भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में अग्रणी संगठन है। वे कोविड-19 संक्रमण को रोकने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सीएसआईआर को उसके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

अमेरिकी हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी, अचानक अमेरिकन एयरलाइन्स ने रोकी सभी उड़ानें

BJP के लिए बुरे सपने से कम नहीं हैं दिल्ली की ये 11 विधानसभा सीटें, मतदाताओं ने कभी नहीं खिलाया कमल

Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स डॉक्यूमेंट्स को कैमरा से स्कैन कर सकते हैं