PM मोदी और उपराष्ट्रपति नायडू ने तेलंगाना राज्‍य स्थापना दिवस पर जनता को शुभकामनाएं दीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना स्थापना दिवस पर मंगलवार को लोगों को शुभकामनाएं दी। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने बधाई संदेश में कहा कि तेलंगाना लंबे समय से विविध भाषाओं और संस्कृतियों का मिलन स्थल रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की समग्र संस्कृति और बहुलवाद का प्रतिनिधित्व करते हुए, राज्य अलग-अलग क्षेत्रों में देश के विकास में काफी योगदान दे रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: पटेल ने किसानों के प्रति सरकार के रवैये पर उठाए सवाल, कहा- कृषि आय दोगुनी का वादा जुमला साबित होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना को बधाई देते हुए कहा, ‘‘ राज्य भारत के विकास में बहुमूल्य योगदान दे रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।’’ आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत आंध्र प्रदेश का विभाजन कर 2014 में तेलंगाना की स्थापना की गई थी। मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और साहस ने उनकी जमीन को संस्कृति का पर्याय बनाया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के विकास में राज्य की भूमिका का काफी महत्व है। राज्य के नागरिकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ