PM मोदी एक बार फिर बने ग्लोबल लीडर नंबर 1, बाइडेन और जॉनसन समेत कइयों को छोड़ा पीछे

By अभिनय आकाश | Jun 18, 2021

नरेंद्र मोदी यानि भारत की कूटनीति का वो सिक्का जिसका संसार की चौपालों पर डंका बज रहा है। सियासी सफलता के साम्राज्य बने प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर नंबर वन बन गए हैं। दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी डेटा फॉर्म मॉर्निग कंसल्ट के सर्वे में खुलासा हुआ है। 66 प्रतिशत ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के साथ पहले नंबर पर प्रधानमंत्री मोदी है। सर्वे में ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और फ्रांस समेत 13 देशों के नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी काफी आगे हैं। भारत में 2 हजार 126 वयस्क लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीसदी अप्रूवल दिखाया। 

मोदी की लोकप्रियता को दुनिया में मिली पहचान

नरेंद्र मोदी (भारत)- 66%

मारियो ड्रैगी (इटली)- 65%

एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (मेक्सिको)-  63%

स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया)- 54%

एंजेला मर्केल (जर्मनी)-  53%

जो बाइडेन (अमेरिका)- 53%

जस्टिन ट्रूडो (कनाडा)- 48%

बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन)- 44 %

मून जे इन (दक्षिण कोरिया)- 37%

(स्रोत- मॉर्निंग कसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस)

इसे भी पढ़ें: किसानों के साथ खड़ी है शिअद, बादल बोले- विरोधस्थलों पर बैठने वाले 80 फीसदी लोग अकाली दल के हैं

भारत को लेकर बदल रहा दुनिया का नजरिया 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदल दिया है। कांग्रेस, राहुल गांधी और तमाम विरोधी पीएम मोदी पर सोशल मीडिया के सहारे हमलावर रहते हैं। लेकिन मोदी के विरोधियों को छोड़ दें और  पर्दे के पीछे की असली तस्वीर देखें तो सबकुछ शीशे की तरह साफ हो जाएगा। बहुत लोग कहते हैं कि भारतीय मीडिया मोदी की आलोचना नहीं करता है। लेकिन विदेशी मीडिया पर भी पीएम मोदी के नियंत्रण की बात करना बेमानी होगी। इंटरनेशनल मीडिया में मोदी को पॉपुलर पापुलिस्ट जैसे विशेषणों से नवाजा जा चुका है।  

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट?

मॉर्निंग कंसल्ट' नियमित रूप से विश्व के नेताओं की रेटिंग को ट्रैक करता है। ये फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग ऑसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं। 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया