वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित टीएन कृष्णन के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशहूर वायलिन वादक टीएन कृष्णन के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रख्यात वायलिन वादक टी एन कृष्णन का निधन होने से संगीत की दुनिया में एक बहुत बड़ा ख़ालीपन आ गया है। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बीच बोले राजनाथ, MSP में आने वाले वर्षो में होती रहेगी वृद्धि

उनके कार्यों और रचनाओं ने हमारी संस्कृति में समाहित भावनाओं तथा प्रवृतियों की एक विस्तृत श्रृंखला को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। वह युवा संगीतकारों के लिए एक उत्कृष्ट संरक्षक भी थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदना। ओम शांति।’’ कृष्णन का सोमवार शाम चेन्नई में निधन हो गया। संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?