प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में बौद्ध मंदिर के दर्शन किए

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा में बौद्ध मंदिर के दर्शन किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर के दर्शन किए। अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भी थे।

अनुराधापुरा कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर है। प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रमुख भिक्षु से आशीर्वाद भी लिया। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में शामिल इस मंदिर के दर्शन करना भावविभोर कर देने वाला क्षण है।”

उन्होंने कहा, “यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक निरंतरता का जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें।” जय श्री महाबोधि मंदिर का भारत-श्रीलंका सभ्यतागत संबंधों में विशेष महत्व है।

मान्यता है कि बोधि वृक्ष की उत्पत्ति भारत के बोधगया में हुई है। सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा भारत से बोधि वृक्ष का पौधा लाई थी और इस मंदिर के परिसर में वह पौधा लगाया गया था। अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान, मोदी और दिसानायके भारत से सहायता प्राप्त दो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार शाम कोलंबो पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

National Herald Case: ED की चार्जशीट पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये सब BJP के इशारे पर हो रहा है

National Herald Case: ED की चार्जशीट पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये सब BJP के इशारे पर हो रहा है

BJP का अध्यक्ष मुसलमान क्यों नहीं बनाते? PM मोदी के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार?

आखिर क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर के नफा-नुकसान क्या हैं? समझिए विस्तार से

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी!!! Hindon Airport से अब इन शहरों के लिए भी मिलेगी फ्लाइट