अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की वर्चुअल बैठक, विजन डॉक्यूमेंट होगा पेश

By निधि अविनाश | Jun 26, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या के विकास का भविष्य का विजन पेश करेंगे। पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम दोनों राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक विकास दस्तावेज की समीक्षा करेंगे। अयोध्या के विकास की भविष्य की नजर में आधुनिकीकरण, सड़कों, बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे और अन्य कई लंबित परियोजनाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार

बता दें कि इस वर्चुअल रिव्यू मीट में 1200 एकड़ के वैदिक शहर और 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर चर्चा होगी, जो कि 300 किलोमीटर लंबा तीर्थ मार्ग है, जिसे भक्त भगवान से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर पूजा करने के लिए जा सकेंगे।इससे पहले इस साल फरवरी में, आदित्यनाथ ने कहा था कि अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने एएनआई को बताया, "अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यूपी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन को लगभग 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र सरकार ने 250 करोड़ रुपये का वितरण किया है।" 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है