पीएम मोदी शनिवार को करेंगे सरदारधाम भवन का उद्घाटन,गुजरात के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2021

पीएम मोदी शनिवार को करेंगे सरदारधाम भवन का उद्घाटन,गुजरात के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदारधाम भवन का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण करेंगे और साथ ही इस परियोजना के दूसरे चरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में शुक्रवार को दी गई। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। परियोजना के दूसरे चरण में कन्या छात्रालय बनना है। इसमें 2000 कन्याओं के लिए छात्रावास की सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 2019 चुनाव में शहरी मध्यवर्ग और पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए किया ट्विटर का इस्तेमाल

पीएमओ के मुताबिक सरदारधाम शैक्षिक और सामाजिक बदलाव के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। सरदारधाम में छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। अहमदाबाद में वैष्णोदेवी सर्कल के पास सरदारधाम परिसर में यह भवन बना है।

प्रमुख खबरें

 बार्बी फैंस के लिए भारत में लॉन्च होगा फ्लिप फोन, जानें कीतम और स्पेसिफिकेशन्स

बार्बी फैंस के लिए भारत में लॉन्च होगा फ्लिप फोन, जानें कीतम और स्पेसिफिकेशन्स

थल-थल और वायु सेना होगी और मजबूत 54,000 करोड़ के रक्षा उपकरण खरीदने को DAC की मंजूरी

थल-थल और वायु सेना होगी और मजबूत 54,000 करोड़ के रक्षा उपकरण खरीदने को DAC की मंजूरी

UAE में जिन 25 भारतीयों को मिली है मौत की सजा, उस फैसले पर अमल होना बाकी, विदेश राज्य मंत्री ने दी जानकारी

IUML की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव भी रहे मौजूद