प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज निकालेंगे गुजरात में रोड शो, वाइब्रेंट गुजरात प्रोग्राम में भी लेंगे हिस्सा

By रितिका कमठान | Jan 09, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के दौरे का आज दूसरा दिन है, जहां वो वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने के साथ ही गांधीनगर में रोड शो भी निकलेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान भी मौजूद रहेंगे। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही गांधीनगर एयरपोर्ट पर सऊदी अरब के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाले इंदिरा ब्रिज पर दोनों नेताओं का तीन किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला जाएगा।

 

इसके बाद प्रधानमंत्री को कई वर्ल्डक्लास लीडर्स और सीईओ के साथ बैठक भी करनी है। इसके बाद पीएम मोदी को इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में किया जाना है। 

 

प्रधानमंत्री सुबह महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर कई नेताओं और सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वो दोपहर में वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे। बता दें की इस समिट का आयोजन 12 जनवरी तक होगा।

प्रमुख खबरें

Sultanpur लूट कांड में मंगेश यादव के बाद एक और एनकाउंटर, एक लाख के इनामी बदमाश घायल

सपा प्रमुख ने ताजमहल के रखरखाव पर उठाये सवाल, कहा: वैश्विक स्तर पर धूमिल हो रही देश की छवि

हिज्बुल्ला को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी : इजराइल के रक्षा मंत्री

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ‘विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे