By रितिका कमठान | Jun 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मिस्र, अमेरिका की यात्रा के बाद देर रात को स्वदेश लौटेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की इस यात्रा की चर्चा हर तरफ हुई है। इसीब बीच स्वदेश लौटते ही पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह से मणिपुर हिंसा पर मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच स्थानीय हालातों पर चर्चा हो सकती है।
मणिपुर की ताजा हालातों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होगी। ये मुलाकात पीएम मोदी के तीन देशों का दौरा खत्म करने के बाद होगी। इससे पहले अमित शाह ने शनिवार 24 जून को भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत लौटते ही गृहमंत्री अमितशाह के साथ मुलाकात कर सकते है। इस दौरान अमित शाह पीएम मोदी को मणिपुर की ताजा स्थिति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। गौरतलब है कि अमित शाह ने 25 जून को ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के साथ बैठक की है, जिसमें काफी विस्तार से चर्चाएं की गई है। एन बिरेन सिंह ने अमित शाह को मणिपुर की स्थिति की जानकारी दी है।
अमित शाह ने इससे पहले सर्वदलिय बैठक भी बुलाई थी जिसमें जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, नित्यानंद राय, पिनाकी मिश्र, कॉनराड संगमा, डेरेक ओ ब्रयान आदि नेताओं ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में सभी दलों के साथ मिलकर केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा और उसके कारणों पर चर्चा की थी। अमित शाह इससे पहले चार मई को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा भी कर चुके है।