By अभिनय आकाश | Sep 27, 2019
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र की शुरुआत हो चुकी है और 27 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महासभा को संबोधित करेंगे। यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा भाषण होगा। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.15 बजे भाषण देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को दूसरी बार संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान वे आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सुधार, जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन जैसे मुद्दे उठा सकते हैं। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को घेरते हुए नजर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं। पीएम मोदी के संबोधन के बाद सातवें नंबर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करीब आठ बजे इसी मंच से अपनी बात रखेंगे। जिसमें एक बार फिर इमरान का कश्मीर राग देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: देश के युवा पूछ रहे हैं हाउडी एजुकेशन और हाउडी अनइप्लॉयमेंट, जवाब दें मोदी: कांग्रेस