By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय संस्कृति के जानकार लोगों के एक समूह के साथ विचार साझा किए और उन्होंने भारतीय संस्कृति, और कला पर उनके काम के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों की सराहना की।
भारतविदों के समूह में प्रो. मारिया क्रिस्टोफर बायरस्की, प्रो. मोनिका ब्रोवार्स्की, प्रो. हलीना मार्लेविक्ज़, प्रो. दानुता स्टासिक और प्रो. प्रेज़ेमिस्लाव सुरेक शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ये विद्वान और भारतविद भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने भारतीय संस्कृति के प्रसार के तरीकों पर चर्चा की। प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने पोलैंड और यूरोप में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर भी खुशी व्यक्त की।