राजकोट में बोले PM मोदी- बीजेपी सरकार बनाएगी, गुजरात के लोगों की गारंटी

By अभिनय आकाश | Nov 28, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गुजरात को नहीं जानते हैं, गुजरात को नहीं समझते हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि गुजरात आज जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसके पीछे उसने कितनी तपस्या की है। भारतीय जनता पार्टी मिट्टी से जुड़ी पार्टी है, आम आदमी के बीच से उठी हुई पार्टी है, विचारों से जुड़ी हुई पार्टी है। मैं आपका इतना एहसानमंद हूं कि मैं राजकोट की मिट्टी का कर्ज कभी नहीं उतार सकता।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस के शासन में हमारे जवानों के सिर काट लिए जाते थे', अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने देश को किया सुरक्षित

पीएम मोदी ने कहा कि 2G एक निंदनीय कांग्रेस थी, और आज मेरा देश बिना किसी घोटाले के 5G का सपना देखता है, 5G की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लक्ष्मीजी यानी समृद्धि, हम गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना शानदार और मजबूत बना रहे हैं कि लक्ष्मीजी का मन करेगा कि हम यहां आएं। भारतीय जनता पार्टी जनता जनार्दन पर भरोसा करती है और इसलिए जनता जनार्दन बीजेपी पर भरोसा करती है। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत

Gangster Lawrence Bishnoi Interview मामले में भगवंत मान सरकार ने लिए बड़ा एक्शन, अब DSP पर गिरी गाज

इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए