प्रारंभ स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट में बोले PM मोदी, ये डिजिटल रिवॉल्यूशन की सदी है

By अभिनय आकाश | Jan 16, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'प्रारम्भ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’ में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले अगर कोई युवा स्टार्टअप शुरू करता था तो लोग कहते कि तुम नौकरी क्यों नहीं करते। स्टार्टअप क्यों? लेकिन अब लोग कहते हैं कि नौकरी ठीक है परन्तु स्टार्टअप क्यों नहीं शुरू करते। ये बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई से लेकर, वैक्सीन बनाने तक हम सबके जो अनुभव रहे हैं, अपने उन अनुभवों के साथ आज बिम्सटेक देशों के हमारे युवा और उद्यमी इस प्रारंभ समिट में शामिल हो रहे हैं। इसलिए ये समिट और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस टीका: किसी को महसूस हुई राहत, तो किसी का दूर हुआ संदेह

पीएम मोदी ने कहा कि ये सदी डिजिटल क्रांतिऔर नए जमाने का नवाचार की सदी है। इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है। इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य की टेक्नोलॉजी एशिया की लैब से निकलें और भविष्य के उद्यमी हमारे यहां से तैयार हों।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार