प्रधानमंत्री मोदी को साउथ कोरिया ने दिया सियोल शांति पुरुस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

सियोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग में योगदान देने तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए यहां शुक्रवार को 2018 का प्रतिष्ठित सियोल पीस प्राइज प्रदान किया गया। यहां आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी को यह पुरस्कार सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने प्रदान किया। इस अवसर पर मोदी के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। मोदी को यह पुरस्कार देते वक्त पुरस्कार समिति ने अपने संभाषण में भारतीय तथा वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया। अमीर और गरीब के बीच की सामाजिक तथा आर्थिक खाई को कम करने के लिए ‘मोदीनॉमिक्स’ को श्रेय दिया।

इसे भी पढ़ें: व्यापार-रक्षा-सुरक्षा पर मोदी और मून-जेई-इन के बीच हुई रचनात्मक बातचीत

साथ ही समिति ने अन्य देशों के साथ सक्रिय नीति के जरिए क्षेत्रीय तथा वैश्विक शंति के क्षेत्र में उनके योगदान को भी श्रेय दिया। यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी जानी मानी हस्तियां तथा संगठन यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

प्रमुख खबरें

Cold Wave Grips North India | शीतलहर और कोहरे के चलते इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं

Kapil Dev Birthday: कपिल देव की वजह से भारत में पैदा हुआ था क्रिकेट का क्रेज, टीम इंडिया को बनाया था विश्व विजेता

Delhi Assembly Elections 2025 | दिल्ली चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आज अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा

अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के उद्देश्य से आज मनाते हैं World War Orphans Day, युद्ध से पीड़ित बच्चों के प्रति बढ़ी दुनिया की जिम्मेदारी