By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण से लड़ने के लिए 15 सुझाव प्रधानमंत्री को भेजे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कोरोना संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा की थी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य सरकार के कदमों की सराहना करने के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ें: महिला से सामूहिक बलात्कार मामले की जांच कराए राजस्थान पुलिस: महिला आयोग
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के वेतन भुगतान के लिए योजना लाए तथा बंद के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घरवापसी के लिए राष्ट्रीय योजना बने। उन्होंने राज्यों को आर्थिक व औद्योगिक गतिविधियों के लिए स्वतंत्रता देने की वकालत भी की।