PM Modi का मिशन बिहार, दिया कई योजनाओं का तोहफा, बोले- नीतीश कुमार ने जंगल राज समाप्त किया

By अंकित सिंह | Nov 13, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा में 12,100 रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन की शुरूआत में मोदी ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। झारखंड के लोग 'विकसित झारखंड' के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं। मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है।

 

इसे भी पढ़ें: काम नहीं आई अमित शाह से मुलाकात! पशुपति कुमार पारस को पटना में खाली करना पड़ा पार्टी दफ्तर


नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा देश के लोगों के विकास के लिए खड़ी रही है। हमने एक ही कार्यक्रम में 12,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे।


मोदी ने कहा कि 'आयुष्मान भारत योजना' से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। पहला फोकस, बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस, बीमारी की सही तरीके से जांच पर है। 



इसके साथ ही मोदी ने कहा कि तीसरा फोकस है, लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें। चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना। पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलजी का विस्तार करना। मोदी ने कहा कि पहले हर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एम्स दिल्ली जाता था। हालाँकि, हमारी सरकार ने देश के कई हिस्सों में नए एम्स अस्पताल स्थापित किए। आज देश में 24 एम्स अस्पताल हैं। हमारी सरकार ने तय किया कि कोई भी अपनी मातृभाषा में मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर सकता है और डॉक्टर बन सकता है। एक तरह से यह कार्य कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। 


उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में हम 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ेंगे। हमारी सरकार द्वारा लिया गया एक और बड़ा निर्णय यह है कि चिकित्सा शिक्षा जल्द ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में प्रदान की जाएगी। मुज़फ्फरनगर में स्थापित होने वाले कैंसर अस्पताल से रोगियों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें राज्य में ही बेहतर इलाज मिलेगा और बाहर नहीं जाना पड़ेगा राज्य। बिहार को एक बड़ा नेत्र अस्पताल भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, बोले- अगर बिहार में सब अच्छा तो नीति आयोग की रिपोर्ट जारी करें सीएम


मोदी ने दरभंगा में कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है, राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई। मोदी ने दावा किया कि बिहार में पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे, नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद हालात में सुधार हुआ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए, उन्होंने ‘जंगल राज’ समाप्त किया। 

प्रमुख खबरें

पूर्व प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने राजनीतिक दलबदलुओं के मन से कानून का डर समाप्त किया : राउत

Nationalist Congress Party ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का नेता चुना

सर्दियों में गुलाब के फूलों को खिले-खिले बनाएं रखने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलो करें

शिवसेना विधायकों की मुंबई में होगी बैठक, Eknath Shinde को सभी फैसले लेने का अधिकार