PM मोदी ने रूस में शिंजो आबे से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2019

व्लादिवोस्तोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आर्थिक एवं रक्षा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे मोदी रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी और आबे की इस मुलाकात से पहले दोनों ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में और फ्रांस के बियारित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में चरमरा गई है शासन व्यवस्था: कांग्रेस

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए लगातार बातचीत जारी है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि मजबूत द्विपक्षीय संबंधों से वैश्विक साझेदारी को और मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में पांचवें ईईएफ के इतर मुलाकात की। आर्थिक, सुरक्षा, स्टार्ट-अप और पांच जी क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को और आगे ले जाने तथा क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी बोले, भाजपा के खिलाफ धारणा की लड़ाई हार रहा है विपक्ष

आबे के साथ बैठक के बाद मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बटुल्गा से मुलाकात करेंगे। मोदी 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस आए हैं। 

प्रमुख खबरें

मार्लेना ने तो बाप बदल लिया, आतिशी को लेकर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, केजरीवाल बोले- जनता देगी जवाब

NSA सुलिवन से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, भारत-अमेरिका के साझेदारी को और मजबूत करने पर हुई बात

Golden Globes 2025 | Sebastian Stan, Demi Moore और Adrien Brody ने बड़ी जीत हासिल की, विजेताओं की पूरी लिस्ट

लोहड़ी पर पंजाबी एक्ट्रेस Himanshi Khurana के लुक्स ले सकते हैं आइडिया, स्टाइल करें ये ट्रेंडी डिजाइंस