Chhattisgarh Assembly Elections 2023 । लंबे समय तक राज किया लेकिन ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया, कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2023

मुंगेली/महासमुंद (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया लेकिन उसने कभी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण नहीं दिया, इसलिए लोगों को उनकी मानसिकता समझनी होगी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली और महासमुंद जिलों में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटना और अपना खजाना भरना है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, उनके रिश्तेदारों और उनके करीबी अधिकारियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ में लूटपाट की और इसे बर्बाद कर दिया।


प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के बीच कथित मुख्यमंत्री पद के समझौते पर भी कटाक्ष किया और कहा कि जब कांग्रेस अपने ही वरिष्ठ नेताओं को धोखा दे सकती है, तो यह निश्चित है कि वह जनता को धोखा देगी और वादे पूरे नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री बघेल चुनाव हारने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह चुनौती दे सकते हैं कि कांग्रेस के किसी भी आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील नहीं की है। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर सात नवंबर को मतदान हुआ था। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ महाज्ञानी नेता आजकल अपनी सभा में मेरी जाति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कहते फिरते रहते हैं कि मोदी तो ओबीसी है। इससे पहले जो देश में चुनाव हुए उनमें यह लोग मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को चोर कह रहे थे। यहां साहू समाज (छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी वाला प्रभावशाली ओबीसी समाज) के साथ इन्होंने पांच वर्ष तक क्या किया यह भी किसी से छिपा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा। यह वही कांग्रेस है जिसने पंचायत से संसद तक सरकार चलाई, लोगों ने उन्हें सरकार चलाने का अवसर दिया, लेकिन ओबीसी समाज को आरक्षण नहीं दिया। यह वही कांग्रेस है जिसने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। यह वही कांग्रेस है जिसने मेडिकल कॉलेज में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया।’’

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023 । मोदी सरकार से Rahul Gandhi ने किया सवाल, केंद्रीय मंत्री के बेटे के वायरल वीडियो पर की BJP की आलोचना


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह इस बात का उदाहरण है कि उनके मन में ओबीसी समुदाय के प्रति कितनी नफरत है। यह कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब (भीमराव) आंबेडकर का अपमान किया। यह कांग्रेस ही है जिसने बाबा साहेब की राजनीति को खत्म करने की साजिश रची। यह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) है जिसने बाबा साहेब का पंचतीर्थ बनाया।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस ही है जिसने आदिवासी नेतृत्व को कभी उभरने नहीं दिया जबकि भाजपा ने देश को पहली आदिवासी राष्ट्रपति दिया। यह सौभाग्य की बात है कि मैं काशी से सांसद हूं जो संत कबीर और संत रविदास की भूमि है। हमने देखा है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज (एक अनुसूचित जाति समुदाय) के साथ क्या किया है। वोट बैंक और तुष्टीकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है।’’


प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के समर्पित वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री से नाराज हैं और उन्होंने चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है की उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढाई-ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था... लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया कि जब ढाई साल पूरा होने का समय आया तब तिजोरी दिल्ली वाले के लिए खोल दिया। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज कांग्रेस के पुराने लोगों में गुस्सा है और छत्तीसगढ़ का हर नागरिक मानता है कि पार्टी के भीतर इतना बड़ा धोखा हो सकता है, वादा खिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ वादा खिलाफी होना तय है।’’

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023 । रैली में Amit Shah ने कहा, BJP की सरकार बनी तो राज्य के लोगों के लिए अयोध्या यात्रा की व्यवस्था करेंगे


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यहां के मुख्यमंत्री के ‘सुपर सीएम’ और उसके चहेते अफसरों ने जो जुल्म किया है उससे भी लोगों में नाराजगी है। उनके (मुख्यमंत्री के) बेटे ने ‘सुपर सीएम’ बनकर जो कारोबार चलाया है उसके कारण यह नौबत आ गई है कि यहां के मुख्यमंत्री का अब एमएलए (विधायक) बनना भी मुश्किल हो गया है।’’ कथित महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ‘गणितबाज’ को बताना चाहिए कि सट्टेबाजी ऐप के जरिए मुख्यमंत्री और दिल्ली दरबार (दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व) को कितनी हिस्सेदारी मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के कुछ महान विद्वान गणित के शौकीन हो गए हैं... लेकिन कांग्रेस के ‘गणितबाज’ (गणितज्ञ) उस सवाल को भी हल नहीं कर सकते जो पांचवीं कक्षा का छात्र कर सकता है... आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला हुआ और 508 करोड़ रुपये बांट दिये गये। जांच एजेंसियों की छापेमारी में पैसों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री को कितना मिला और कितना दिल्ली दरबार में गया। यह भी बताना चाहिए कि (विधानसभा चुनाव में) टिकट बेचकर कांग्रेस नेताओं ने कितना कमाया।’’


महासमुंद में उन्होंने युवाओं से अपने मोबाइल फोन में (सर्च इंजन पर) 508 करोड़ रुपये टाइप करने को कहा और कहा कि तुरंत फोन महादेव सट्टेबाजी कांड दिखाएगा। उन्होंने कहा कि 508 करोड़ रुपये के बारे में पूरी दुनिया को पता चल गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के इतने दशकों के बाद भी अगर देश में कोई गरीब है तो इसकी दोषी कांग्रेस है... कांग्रेस ने पांच दशकों तक पंचायत से लेकर संसद तक राज किया। ‘गरीबी हटाओ’ का नारा 50 साल पहले (कांग्रेस ने) दिया था। यह अपना वादा पूरा नहीं कर सकी क्योंकि उसे मालूम था लोगों को मूर्ख बनाकर के हम अपना गाड़ी चला लेंगे। ...यह भाजपा सरकार है जिसने गरीबों के सशक्तिकरण के लिए काम किया। पिछले पांच साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये।’’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस पस्त हो चुकी है और अब दूसरे चरण में उसका अस्त होना तय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट गया है। दिल्ली के कुछ पत्रकार मित्रों और राजनीतिक विश्लेषकों ने मुझे बताया है कि मुख्यमंत्री (बघेल) खुद (पाटन सीट से चुनाव) हारने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के आने का मतलब है छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा और युवाओं के सपने पूरे होंगे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘30 प्रतिशत वाले ‘कक्का’ का सरकार से जाना पक्का हो गया है।’’ राज्य में भूपेश बघेल को कक्का (चाचा) कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बाधित कर दिया। नल जल योजना के साथ भी ऐसा ही किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की माताएं और बहनें अब कह रही हैं ‘अउ नहीं साहिबो, बदल के रहिबो’ (किसी को बर्दाश्त नहीं करेंगे, सरकार बदल देंगे)।’’ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्ती में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं उन युवाओं को बताना चाहता हूं जिन्होंने पीएससी घोटाले का खामियाजा भुगता है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर है और अगर कांग्रेस को नहीं रोका गया तो उनकी हिम्मत बढ़ जाएगी। वे सीजीपीएससी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) कार्यालय को कांग्रेस का अड्डा बना देंगे।’’


प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पुरजोर वकालत करते हुए कहा, ‘‘मैं चुनौती दे सकता हूं कि आपको कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच पर एक भी अपील नहीं मिलेगी जिसमें वह लोगों से स्थानीय स्तर पर बनी चीजें खरीदने के लिए कहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गांधी जी यह कह कर गए थे, मोदी तो गांधी जी की बात आगे बढ़ा रहा है, इससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। ऐसे लोगों का देश में जितने समय दबदबा रहेगा देश दबता जाएगा। सवाल सत्ता नहीं है, सवाल आपके बच्चों के भविष्य का है। मोदी आपका और आपके बच्चों का भविष्य को बनाने के लिए पैदा हुआ है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यह छत्तीसगढ़ में उनकी आखिरी (राज्य चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण से पहले) सार्वजनिक रैली है। उन्होंने कहा, ‘‘जीत निश्चित है और विकास मोदी की गारंटी है।’’ उन्होंने लोगों से अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए उनका समर्थन करने की अपील की।

प्रमुख खबरें

नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai लड़कियों की शिक्षा पर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आएंगी

‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाए जाने पर रोक संबंधी Trump की याचिका खारिज

वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे, महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक

Los Angeles में जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई