PM Modi ने किया राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2024

राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया और बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) में चार और एम्स का लोकार्पण ऑनलाइन तरीके से किया।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar के दौरे पर जायेंगे PM Modi, राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी जानकारी


मोदी ने यहां आयोजित समारोह में 48,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी गारंटी तब शुरू होती है जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। आजादी के बाद के सात दशक में केवल सात एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन ये भी कभी पूरे नहीं हुए।’’

 

इसे भी पढ़ें: राजकोट पहुंचे PM मोदी, Gujarat के लोगों को दी पहले AIIMS की सौगात, जनसभा को किया सम्बोधित


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अब केवल 10 दिन में सात नए एम्स का उद्घाटन किया गया या आधारशिला रखी गई। इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम देश में पिछले छह से सात दशक में हुए विकास से काफी तेज रफ्तार से देश का विकास कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान