गुरु पूर्णिमा पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, दिया ये अहम संदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘गुरु पूर्णिमा’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और इसे मानव जाति को प्रेरित करने तथा मार्ग दिखाने वाले सभी अनुकरणीय शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ गुरु पुर्णिमा की बधाई। यह उन सभी अनुकरणीय गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें प्रेरित किया, हमें मार्ग दिखाया और हमें जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाया। हमारा समाज सीखने और ज्ञान अर्जित करने को अत्यधिक महत्व देता है। कामना करता हूं कि हमारे गुरुओं का आशीर्वाद भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाए।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया उद्घाटन, 463 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मोदी ने ‘आषाढ़ पूर्णिमा’ की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘ आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बधाई। हम भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद करते हुए, एक न्यायपूर्ण तथा करुणामय समाज के उनके प्रबुद्ध दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’’ ऐसा माना जाता है कि बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद इसी दिन अपना पहला उपदेश दिया था। प्रधानमंत्री ने एक पुराना वीडियो भी साझा किया, जिसमेंभगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली उनकी पहले की गईटिप्पणी शामिल है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम