Ayodhya: मीरा मांझी के घर पहुंचा पीएम मोदी का तोहफा, पत्र लिख परिवार का जताया आभार

By अंकित सिंह | Jan 04, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा माझी के लिए पत्र लिखकर उपहार भेजा है। प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या में उनके घर गए थे और चाय पी थी, जब वह 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के लिए शहर में थे। अब उनके घर का दौरा करने के कुछ दिनों बाद पीएम मोदी ने मीरा माझी को पत्र लिखा है और उनके परिवार के लिए उपहार भी भेजे हैं। उपहार में एक चाय-सेट, रंगों वाली एक ड्राइंग बुक और भी बहुत कुछ शामिल है। 

 

इसे भी पढ़ें: भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले NCP नेता ने मांगी माफी, कहा- मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता


मीरा माझी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। पीएम मोदी ने नए साल पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हमारे परिवार से मिलकर अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए कुछ खिलौने और बैग भेजे। हमारे बच्चे बहुत खुश हैं। हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। माझी को हिंदी में लिखे अपने पत्र में मोदी ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को नये साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में आपसे और आपके परिवार के सदस्यों से मिलकर और आपके हाथ की बनी चाय पीकर बहुत खुशी हुई। 


मोदी ने पत्र में लिखा कि अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। आपका और परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जिस सरल और सहज तरीके से आप सभी ने अपने अनुभव साझा किए, उसे देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि आप जैसे मेरे परिवार के करोड़ों सदस्यों के चेहरे की ये मुस्कान ही मेरी पूंजी है, मेरा सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से काम करने की नई ऊर्जा देती है।

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Inauguration: सरयू के तट से शुरुआत, अभिषेक के साथ समाप्त, प्राण प्रतिष्ठा समारोह क्या है? 22 जनवरी को होने वाले इस अनुष्ठान के बारे में जानें


मोदी ने कहा कि माझी का उज्ज्वला योजना का 10वां करोड़ लाभार्थी बनना सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि यह देश के करोड़ों लोगों के बड़े सपनों और संकल्पों की पूर्ति से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे देश के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं से भरा हुआ उत्साह, भव्य और विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah