PM Modi ने स्वच्छता अभियान के तहत दिया श्रम दान, फेमस Influencer के साथ सफाई करते हुए वीडियो शेयर

By रितिका कमठान | Oct 01, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया है। अंकित बैयनपुरिया 75 डे हार्ड चैलेंज को पूरा करने वाले इनफ्लुएंसर हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने उसी वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि अपने आसपास की जगह को साफ रखने में मदद करें। इसके साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील भी की गई थी। हर वर्ष गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती से एक दिन पूर्व एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है तो इस मौके पर मैं और अंकित बैयनपुरिया ने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अलावा इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया गया है। यह पूरी तरीके से स्वच्छ और स्वस्थ भारत के संबंध में है। बता दें कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाडू लेकर सफाई अभियान में अपना योगदान देते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के गले में एक गमछा भी लिपटा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

इस वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को कहते हुए सुना गया, राम राम सारेया ने। इसके बाद वह अंकित से बातचीत करते हैं और उनका हाल-चाल लेते हैं। वह अंकित से कहते हैं कि आज हम आपसे कुछ सीखेंगे। उसके बाद दोनों सफाई करने में जुट जाते हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले अनिल के साथ झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा भी उठाया। बता दें कि दोनों ने सफाई करने के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की जिसमें फिटनेस, स्वच्छता, जी20 सम्मलेन, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स भी शामिल है।

जानें स्वच्छता ही सेवा के बारे में
बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य है कि स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया जाए। इसका उद्देश्य है कि हर भारतीय नागरिक को भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाए।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स