By अंकित सिंह | Apr 23, 2021
देश में कोरोना वायरस के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव भी जारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अब तक छह चरणों के मतदान हो गए है। दो चरण के मतदान होने हैय़ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीरभूम, कोलकाता, मालदा तथा मुर्शिदाबाद में डिजिटल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया। अपने डिजिटल रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल शांति, सुरक्षा और विकास के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग श्रम की गरिमा, सुगम जीवन, कारोबार में सुगमता चाहते हैं। शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल, आज एक ऐसे शासन के लिए लालायित है जहां सरकार का हर विभाग, अपना काम करे, अपना दायित्व निभाए। भेदभाव से मुक्त, सद्भाव से युक्त, व्यवस्था के लिए पश्चिम बंगाल वोट दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पिछले 18 हजार रुपये बंगाल के हर किसान को मिले इसके लिए सरकार बनते ही काम शुरू किया जाएगा। कोलकाता की तो पहचान "सिटी ऑफ जॉय" के रूप में रही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसको सिटी ऑफ फ्यूचर के रूप में विकसित किया जाएगा। पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश भर में हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिए दो करोड़ से अधिक घर बनवाए गए हैं। बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए घर निर्माण की गति को बहुत तेजी से बढ़ाया जाएगा।