Gujarat । समंदर में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन करने के लिए PM Modi ने की स्कूबा डाइविंग, साझा की तस्वीरें

By एकता | Feb 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन था, जो कई मायनों में गुजरात के लिए अहम रहा। पीएम मोदी ने रविवार सुबह देवभूमि द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपनी यात्रा के दूसरे दिन शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। बता दें, इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था और अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: BJP में शामिल हुए Ritesh Pandey, सुबह दिया था BSP से इस्तीफा, पार्टी में टूट की खबरों पर भड़की मायावती


द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना और सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने के अलावा पीएम मोदी ने पानी में डूबी द्वारिका नगरी के भी दर्शन किए। इसके लिए उन्होंने अरब सागर में डुबकी लगाई। इस दौरान नौसेना के जवान पीएम के साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने द्वारिका नगरी के दर्शन की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों के साथ पीएम मोदी ने लिखा, 'पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।'


 

इसे भी पढ़ें: देश के सबसे लंबे केबल पुल Sudarshan Setu का PM Modi ने गुजरात में किया उद्घाटन


पीएम मोदी ने गुजरात के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं। यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है।' अपने संबोधन के दौरान पीएम ने समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था।'


प्रमुख खबरें

इजराइल-हमास युद्ध: गाजा में तंबू में रह रही बच्ची की ठंड के कारण मौत

उप्र: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय के परिसर में भटक कर आए तेंदुआ शावक को उसकी माँ से मिलाया गया

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया