प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार भारतीयों को समर्पित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके ‘रणनीतिक नेतृत्व’ और ‘बहुमूल्य सहायता’ के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर इस कैरेबियाई देश का आभार जताया और इसे 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को समर्पित किया।

विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिट ने बृहस्पतिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सम्मान के लिए सरकार और बारबाडोस के लोगों का आभारी हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों और भारत एवं बारबाडोस के बीच घनिष्ठ संबंधों को ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस पुरस्कार समर्पित करता हूं।

प्रमुख खबरें

Virat Kohli के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे!

1 करोड़ हस्ताक्षरों के साथ वक्फ कानून प्रस्ताव, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने लिया फैसला

अगर बैंकों में मराठी का इस्तेमाल नहीं हुआ तो...राज ठाकरे ने IBA को लिखी चिट्ठी

Shaurya Path: US Tariffs, India-Bangladesh और India-China से जुड़े मुद्दों पर Robinder Sachdev से वार्ता