Virat Kohli के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे!

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 10, 2025

 Virat Kohli के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे!

आरसीबी के अनुभवी विराट कोहली गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। विराट कोहली आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में हैं और दो अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। जारी सीजन में आरसीबी की टीम घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी और कोहली का बल्ला अगर चलता है तो वह टी20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। 


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अगर विराट कोहली 50 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 फिफ्टी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज होंगे। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर उनसे आगे हैं। वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 108 अर्धशतक जड़े हैं। 


आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में दमदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार पारियों में 164 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक लगाए हैं। आरसीबी का प्रदर्शन भी जारी सीजन में अच्छा रहा है। टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। 


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 90 अर्धशतक ठोके हैं। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 88 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि जोस बटलर ने 86 फिफ्टी मारे हैं। 

प्रमुख खबरें

SRH vs DC Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच, पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

रोहित शर्मा ने मोहम्द सिराज को दी हीरे की अंगूठी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं