प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

By अनुराग गुप्ता | Jan 06, 2021

नयी दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि नरेंद्र मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी को कानून बनाए। लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हम कानूनों को वापस नहीं लेने वाले हैं बल्कि किसानों की बेहतरी के लिए इसमें बातचीत कर संशोधन जरूर करेंगे। वहीं, किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसान संघों के बीच में आठ दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कुछ खास समाधान नहीं निकला है। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करने की दी धमकी 

इसी बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने आगे बताया कि इस समय मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून की वजह से पंजाब के किसानों को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री मोदी को बतौर मुख्य अतिथि नहीं बुलाया जा सकता है। बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की सर्वोच्च संस्था है जो गुरुद्वारों के रख-रखाव के लिए उत्तरदायी है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ