By अभिनय आकाश | Apr 09, 2019
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदाी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त रैली की। मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाओं, विश्वास ने मुझे बड़े काम करने की हिम्मत दी। आपका विश्वास पिछले पांच सालों में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि पाकिस्तान से ऐसे निपटे कि उसका नामों निशान ना बचे। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारना नए भारत की नीति है। हमारा लक्ष्य भारत को नक्सल, माओवादी संकट से मुक्त करना है।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव ठाकरे लातूर में करेंगे एक साथ मंच साझा
विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम ने पाकिस्तान बनाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया, यह साबित करने के लिए कांग्रेस नेताओं को कितने सुबूत चाहिए। स्वतंत्रता से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो आज ‘‘यह पाकिस्तान’’नहीं बना होता। कश्मीर संबंधी मुद्दों पर कांग्रेस का घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक समान है।
इसे भी पढ़ें: लोगों को ईमानदार और भ्रष्ट सरकारों के बीच चुनाव करना है : मोदी