नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड हमेशा अपने दोस्तों के साथ सहज बने रहे...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

मुंबई। दिग्गज नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन के बाद उनके कुछ पुराने दोस्तों और सहकर्मियों ने उनके जीवन के बारे में कई ऐसे बातें बताई जिनकी जानकारी उनके प्रशंसकों को शायद ही हो। कर्नाड के पुणे के दोस्त अशोक कुलकर्णी बताते हैं कि वह दोनों कॉलेज के जमाने के दोस्त रहे हैं। कर्नाड काफी पढ़ हुए इंसान थे और किताबों के प्रति उनके प्रेम के बारे में सब जानते थए लेकिन कभी उन्होंने अपने इस ज्ञान का प्रदर्शन सहकर्मियों को दबाने के लिए नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे सुप्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमलोग सिनेमा, रंगमंच और साहित्य के अन्य विधाओं के बारे में बात करते थे लेकिन मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब कर्नाड ने अपनी जानकारी को लेकर किसी को दबाने की कोशिश की हो।’’ कर्नाड को कई भाषाों की जानकारी और साहित्य और रचनात्मक दुनिया की गहरी समझ थी। वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पहले ऐसे निदेशक थे, जो गैर नौकरशाह थे। यह नहीं वह एफटीआईआई के अध्यक्ष बनने वाले अकेले निदेशक थे।

इसे भी पढ़ें: लेखकों ने खुले पत्र से की अपील- ‘‘विविधतापूर्ण और समानता वाले भारत’’ के पक्ष में करे वोट

टीआईआई के निदेशक बने थे और इस पद पर बैठने वाले वह सबसे कम उम्र के निदेशक थे। वह जब संस्थान में निदेशक थे तो उनके कई छात्रों की उम्र उनसे ज्यादा थी। एफटीआईआई के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने बताया कि कर्नाड ने संस्थान के पाठ्यक्रम में ‘इंटिग्रेटेड कोर्स’ शुरू किया था। इसके तहत हर एक विशेष विषय की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा को दूसरे विशेष विषय के बारे में जानकारी हासिल करना अनिवार्य था। वहीं विख्यात अनुवादक उमा विरूपक्षी कुलकर्णी ने बताया कि कर्नाड हमेशा गर्मजोशी से मिलते थे। उन्होंने कर्नाड के चार नाटकों की किताब और उनकी आत्मकथा का अनुवाद मराठी में किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ कर्नाड थोड़ी मराठी समझते थे क्योंकि उनकी प्रारंभिक शिक्षा उस भाषा में हुई थी और वह कभी इस भाषा को भूले नहीं थे। वह एक मात्र ऐसे कन्नड़ लेखक थे जो मराठी समझ सकते थे और वह हमेशा हमारी बातचीत के दौरान सहज बने रहते थे।’’ कर्नाड का निधन 81 साल की उम्र में सोमवार को बेंगलुरु में हो गया। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ