By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019
मुंबई। दिग्गज नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन के बाद उनके कुछ पुराने दोस्तों और सहकर्मियों ने उनके जीवन के बारे में कई ऐसे बातें बताई जिनकी जानकारी उनके प्रशंसकों को शायद ही हो। कर्नाड के पुणे के दोस्त अशोक कुलकर्णी बताते हैं कि वह दोनों कॉलेज के जमाने के दोस्त रहे हैं। कर्नाड काफी पढ़ हुए इंसान थे और किताबों के प्रति उनके प्रेम के बारे में सब जानते थए लेकिन कभी उन्होंने अपने इस ज्ञान का प्रदर्शन सहकर्मियों को दबाने के लिए नहीं किया।
इसे भी पढ़ें: नहीं रहे सुप्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार गिरीश कर्नाड
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमलोग सिनेमा, रंगमंच और साहित्य के अन्य विधाओं के बारे में बात करते थे लेकिन मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब कर्नाड ने अपनी जानकारी को लेकर किसी को दबाने की कोशिश की हो।’’ कर्नाड को कई भाषाों की जानकारी और साहित्य और रचनात्मक दुनिया की गहरी समझ थी। वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पहले ऐसे निदेशक थे, जो गैर नौकरशाह थे। यह नहीं वह एफटीआईआई के अध्यक्ष बनने वाले अकेले निदेशक थे।