Rose Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं गुलाब का पौधा, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, लव लाइफ बनेगी बेहतर

By अनन्या मिश्रा | Mar 25, 2023

गुलाब के पौधे को वास्तु शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। वास्तु में भी गुलाब के प्यार का प्रतीक माना गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में गुलाब का संदर्भ मां लक्ष्मी से बताया गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में गुलाब का पौधा लगाने से सुंदरता बढ़ने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा अगर आपकी लव लाइफ में कुछ समस्याएं आ रही हैं तो आप गुलाब से जुड़े कुछ उपाय कर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गुलाब से जुड़े कुछ आसान वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं। यह टिप्स आपकी जिंदगी में फिर से प्यार भर देंगे।


किस दिशा में लगाएं गुलाब का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में गुलाब का पौधा लगाने के दौरान आप इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। लाल फूल लगाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। इस दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से घर के मालिक की समाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती है।

इसे भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: घर में इस स्थान पर लगाएं तुलसी का पौधा, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर करेंगी धन की वर्षा


पारिवारिक समस्या के लिए करें ये उपाय

ज्योतिष और धार्मिक मत के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की फैमिली में कोई समस्या चल रही है तो मां लक्ष्मी को हर शुक्रवार को लाल गुलाब अर्पित करना चाहिए। मां लक्ष्मी को लाल गुलाब अर्पित किए जाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। मां लक्ष्मी की कृ्पा से धन संबंधी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।


लव लाइफ के लिए गुलाब के उपाय

जिन लोगों की लव लाइफ में समस्या चल रही हो तो वह अपने बेडरूम में एक कांच के बर्तन में पानी भर कर रखें। इस पानी में गुलाब की कुछ पत्तियां भर कर दें। इस पानी और गुलाब की पत्तियों को रोज बदलते रहें। प्रतिदिन यह उपाय करने से आपकी लव लाइफ में फिर से प्यार वापस आ जाएगा।


आर्थिक समस्या के लिए करें उपाय

आर्थिक तंगी से बचने के लिए भी गुलाब का फूल काफी कारगर है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक शाम को आरती के दौरान मां लक्ष्मी के चरणों में गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए। प्रतिदिन ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे आर्थिक समस्योओं से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा शुक्रवार के दिन मां दुर्गा को पांच गुलाब की पंखुड़ी को पान के पत्ते में रखकर अर्पित करना चाहिए। यह उपाय करने से आपको जल्द ही पैसों की समस्या से राहत मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video