Travelling With Kids: बच्चों के साथ ट्रेवलिंग का बना रहे प्लान तो ध्यान रखें ये बातें, आसान बनेगा सफर

By अनन्या मिश्रा | Nov 15, 2023

घूमने के शौकीन लोग अक्सर ही छुट्टी मिलते घूमने का प्लान बना लेते हैं। हांलाकि घूमना किसे अच्छा नहीं लगता है। लेकिन जब बात बच्चों के साथ घूमने जाने की हो, तो आपको थोड़ा ज्यादा सजग होना पड़ता है। क्योंकि बच्चों के साथ जाने में आपको थोड़ी ज्यादा प्लानिंग, थोड़ी ज्यादा पैकिंग और थोड़ी ज्यादा तैयारी करनी होती है।

 

ऐसे में अगर आप भी बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप जब भी बच्चों के साथ सफर पर निकलेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: Lonavala Hill Station: पर्यटकों को आकर्षित करता है खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावला


एक्स्ट्रा समय

हांलाकि जब भी बच्चों के साथ ट्रेवल करना होता है, तो चीजें हमेशा प्लान के अनुसार नहीं चलती हैं। इसलिए आपको कहीं भी जाना हो, फ्लाइट से जाना हो या ट्रेन से जाना हो। तो हमेशा एक्स्ट्रा समय लेकर जाना चाहिए। क्योंकि बच्चे कई बार फूड कोर्ट, वॉशरूम, टॉय शॉप या फिर कहीं और अनएक्सपेक्टेड समय लगा सकते हैं। 


अधिक प्री बुकिंग कराएं

बच्चों के साथ सफर करने के दौरान आप जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके प्री-बुकिंग करा लें। जिससे कि आपको वेटिंग रूम, रूम या फिर स्लॉट मिलने में समस्या ना हो। क्योंकि अधिकतर बच्चे सफर के बाद कहीं इंतजार करना पसंद नहीं करते हैं। वहीं आप अगर आप बार-बार होटल बदलेंगे तो इससे पैकिंग और अनपैकिंग में आपका काम ज्यादा बढ़ सकता है।  


एंटरटेनमेंट

जब भी बच्चों के साथ जाएं तो उनको व्यस्त रखने के लिए पूरा इंतजाम भी अपने साथ रखें। इस दौरान आप उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, हेड फोन, पसंदीदा खिलौने, कोई खास टॉय, ड्रॉइंग बुक, स्टोरी बुक आदि लेकर जा सकते हैं। 


बच्चों को दें इंफॉर्मेशन

ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे को जरूरी इंफॉर्मेशन देते रहें। इसके अलावा आप बच्चे से उनका बैग खुद उठवाएं। इससे बच्चे को कॉन्फिडेंट फील होता है। उनको सारी कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन जरूर दे दें। ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे को फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, नाम, लोकल एड्रेस इन सब के बारे में जानकारी होना चाहिए। इस दौरान सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखें। 


स्नैक्स और मेडिसिन

ट्रेवलिंग के दौरान बच्चे अक्सर क्रिब करने लगते हैं, जब वह भूखे होते हैं। इसलिए पैकिंग के दौरान बच्चों के खाने के लिए कोई ना कोई सामान जरूर पैक कर लें। कई बार बच्चे लोकल फूड पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप स्नैक्स जरूर रख लें। इसके साथ ही दवाइयां भी पैक कर लें। 

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी