IRCTC Rajasthan Tour Package: घूमने का बना रहे प्लान तो IRCTC लेकर आया है शानदार पैकेज, बजट में कर सकते हैं राजस्थान की सैर

By अनन्या मिश्रा | Jan 12, 2024

राजस्थान को राजा-महाराजाओं की नगरी कहा जाता है। बेहद खूबसूरत और भव्य किलों और महजों से सजे राजस्थान को एक्सप्लोर करने का सबसे बेस्ट सीजन सर्दियों का माना जाता है। सर्दियों के मौसम में आप राजस्थान में आराम से घूम सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारत के किसी बेहद खास शहर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं।

 

तो आप इस लिस्ट में राजस्थान को शामिल कर सकते हैं। क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए बजट में राजस्थान की सैर कराने का मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी इस दौरान आपको जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर जैसी कई जगहों पर घुमाएगा। तो ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Offbeat Beaches in India: इन हसीन ऑफबीट बीचेज पर फैमिली संग करें इंज्वॉय, यादगार होंगे सभी पल


आईआरसीटीसी टूर पैकेज

आपको बता दें कि इस पैकेज का नाम Rajasthan Desert Circuit Ex Indore है। इसकी अवधि 7 दिन और 6 रात की है। IRCTC के इस टूर पैकेज में बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर आदि डेस्टिनेशन घूम सकेंगे। 


मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

बता दें कि आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

वहीं स्टे के लिए अच्छे होटल की सुविधा।

इसके अलावा ब्रेकफास्ट और डिनर इस टूर पैकेज में शामिल होगा।

टूरिस्ट्स प्लेसेज की सैर आप एसी व्हीकल से कर सकते हैं।

साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।


कितना होगा खर्च

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जाने का सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए 44,400 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को प्रति व्यक्ति 33,800 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 32,000 रुपए देना होगा। वहीं इस ट्रिप में आपके साथ बच्चे भी हैं, तो आपको उनका भी शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बेड के साथ (5-11 साल) 28,200 और बिना बेड के 24,650 रुपए देने होंगे।


IRCTC ने दी ऐसी जानकारी

IRCTC ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी अगर आप भी राजस्थान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज को ले सकते हैं।


ऐसे कराएं बुकिंग

अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Diet for Weight Loss: देसी डिटॉक्स डाइट प्लान फॉलो कर 7 दिनों में घटाएं 2 किलो वजन, स्लिम-ट्रिम दिखेंगे आप

Hanumanji की पूजा से शत्रुओं से बचाव, मानसिक शांति और दुखों से मिलती है मुक्ति

Summons Issued To KR Rama Rao | फॉर्मूला-ई रेस मामले में ईडी ने केटी रामा राव को 7 जनवरी को तलब किया

उदारीकरण एवं आर्थिक सुधार के महासूर्य का अस्त होना!