Travel Tips: सितंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो जरूर एक्सप्लोर करें ये जगहें, जन्नत से कम नहीं हैं ये Place

By अनन्या मिश्रा | Sep 06, 2023

जुलाई-अगस्त के महीने में जहां अधिक बारिश के कारण लोग घूमने का प्लान नहीं बानते हैं, तो वहीं सितंबर में घूमने के प्लान बनने लगते हैं। घूमने के शौकीन लोग तो बारिश खत्म होते ही घूमने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन कुछ लोग इसी उलझन में रहते हैं कि परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ किस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए लिए हैं।


इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे हसीन और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो सितंबर के महीने में बेहद मनमोहक हो जाती हैं। इस जगहों पर आप एडवेंचर एक्टिविटी में भी शामिल हो सकता है। तो आइए जानते हैं भारत की इन हसीन जगहों के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Vrindavan Travel: जन्माष्टमी पर वृंदावन के आसपास इन हिल स्टेशनों को करें एक्सप्लोर, खुशनुमा होगा आपका ट्रिप


सराहन

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला, मंडी शहर में तो आप जरूर घूमने के लिए गए होंगे। लेकिन आप सितंबर के महीने में हिमाचल की असली खूबसूरती के दीदार करना चाहते हैं, तो आपको एक बार सराहन जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद सराहन बेहद खूबसूरत है। यहां पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरने इस जगह को अधिक हसीन बनाते हैं। इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। 


सराहन में आप सराहन पक्षी वन, मुलिंग भाबा वैली, भीमाकाली मंदिर और सराहन पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करते हैं। यहां पर आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।


धारचूला

उत्तराखंड में आप नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश या अल्मोड़ा शहरों में घूमने के लिए तो आप कई बार गए होंगे। लेकिन इसके अलावा भी आप हसीन जगह की तलाश में हैं, तो आपको एक बार धारचूला जरूर पहुंचना चाहिए। काली नदी के संगम तट पर मौजूद धारचूला बेहद खूबसूरत है। इस जगह की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। हसीन पहाड़ों के बीच मौजूद धारचूला हसीन नजारों के साथ-साथ लुभावने दृश्यों को पेश करता है। 


धारचूला में आप अस्कोट अभयारण्य, जौलजीबी, काली नदी, ओम पर्वत और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

कलिम्पोंग 

पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी में कई ऐसी बेहतरीन जगहें हैं, जो खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बता दें कि कलिम्पोंग भी एक ऐसी जगह है जो हिमालय की तलहटी में स्थित है। यह पूर्वी भारत का फेमस हिल स्टेशन हैं। सितंबर महीने में कलिम्पोंग एक बेहतरीन जगह है। यहां का नजारा और मौसम आपको दीवाना बना देगी। कलिम्पोंग में आप बड़े-बड़े चाय के बागान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और फेमस बौद्ध मठ को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर मैक फ़ार्लेन चर्च, देओलो हिल, लेप्चा संग्रहालय, मोरन हाउस और डर्पिन मठ जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं।


त्रिशूर

दक्षिण भारत के केरल राज्य में घूमने की लिस्ट में मुन्नार या अल्लेप्पी शहर का नाम सबसे आगे है। सितंबर माह में अगर आप केरल की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो आपको परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ त्रिशूर जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह शहर खूबसूरती के साथ धार्मिक वजहों से भी काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर आप समुद्री तट, प्राचीन और भव्य मंदिर, बैक वाटर और सांस्कृतिक सौंदर्य की झलक देख सकते हैं। यहां पर कई कपल्स हनीमून के लिए भी पहुंचे सकते हैं। त्रिशुर में आप चावक्कड़ बीच, चेट्टुवा बैकवाटर अथिरापल्ली वॉटरफॉल और वडक्कुनाथन मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 


लोलाब घाटी

जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती का दीवाना तो हर कोई है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर घूमने का एक अलग मजा होता है। सितंबर में लोलाब घाटी की खूबसूरती देखने लायक होती है। ऐसे में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग या पहलगाम नहीं, बल्कि लोलाब घाटी के लिए पहुंचना चाहिए। लोलाब घाटी जम्मू-कश्मीर की ऐसी जगह है, जो स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आप चंदिगम और कलारूस जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार