Operation Ajay । दो नेपालियों समेत 143 यात्रियों को लेकर Israel से रवाना हुआ विमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2023

तेल अवीव। इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर ऑपरेशन अजय के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। सात अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है।

 

इसे भी पढ़ें: Hamas आतंकियों के पीछे पड़ा इजरायल, एक-एक आतंकी को खत्म करने के लिए प्लान तैयार


सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं। पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4,400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजराइल में कम से कम 1,400 इजराइलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

ये OYO नहीं है, खुलेआम रोमांस करने वालों को ऑटो ड्राइवर की चेतावनी, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

जर्मनी के चुनाव में टांग अड़ा रहे एलन मस्क? फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्रंप के दोस्त पर लगाया बड़ा आरोप

HMPV पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, ये कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं

Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने 4,232 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली, बिना एग्जाम के होगा चयन