Weekend Destination: वीकेंड के मौके पर बनाएं डलहौजी घूमने का प्लान, खूबसूरत नजारे देख नहीं करेगा वापस आने का मन

By अनन्या मिश्रा | Jan 01, 2024

अगर आपको भी घूमना-फिरना काफी पसंद है, तो जाहिर है कि आप भी वीकेंड या छुट्टियों पर घर में बैठना पसंद नहीं करते होंगे। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर के मौके पर भी कई लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आपका भी शनिवार-रविवार ऑफ रहता है, तो इस बार सोमवार के दिन न्यू ईयर पड़ रहा है। ऐसे में आप तीन दिन की छुट्टियों में अपने शहर के आसपास की खूबसूरत जगहों को देखने के लिए जा सकते हैं। 


हांलाकि राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए घूमने का सबसे अच्छा विकल्प हिमाचल और उत्तराखंड है। लेकिन यहां पर घूमने के लिए इतनी सारी जगह हैं कि लोगों को कंफ्यूजन हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डलहौजी की कई खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप न्यू ईयर के मौके पर 2-3 दिन की छुट्टियां डलहौजी में आराम से बिता सकते है।


खज्जियार

डलहौजी से सिर्फ 1 किमी की दूरी का सफर तय कर आप खज्जियार पहुंच सकते हैं। इसको मिनी स्विटजरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यहां पर दूर तक फैले घास के मैदान को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा। वहीं अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो यहां से आप आप ढेर सारी फोटोज निकाल सकते हैं। साथ ही शांति से बैठकर समय बिता सकते हैं।


कालाटॉप खज्जिर सैंक्चुअरी

इसके बाद डलहौजी में आप कालाटॉप सैक्चुअरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप यहां पर अपने परिवार के साथ भी आ सकते हैं। यह जगह घने जंगलों से घिरा हुआ है। इसके अलावा आप यहां पर बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ भी देख सकते हैं। सैंक्चुरी कई जानवरों और पक्षियों का ठिकाना है। कुछ ही दूरी पर चंबा डैम भी स्थिति है। आप इसको भी जाकर देख सकते हैं।


दैनकुंड पीक

आपको बता दें कि दैनकुंड पीक यहां की सबसे ऊंची चोटी है। यह जगह डलहौजी से महज 10 किमी की दूरी पर स्थिति है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आपको यह जगह मिस नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यहां तक आने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी होती है। ट्रैकिंग के दौरान आप यहां पर कई खूबसूरत और मनमोहक नजारे देख सकते हैं। 


सतधारा वॉटरफॉल

इसके अलावा आप डलहौजी में सतधारा वॉटरफॉल को भी देख सकते हैं। डलहौजी के 1 किमी दूर सतधारा वाटरफॉल बेहद खूबसूरत जगह है। सात धाराओं के कारण यह सतधारा वाटरफॉल के नाम से जाना जाता है। ऐसे में भीड़ और शोर-शराबे से दूर आप सतधारा वाटरफॉल के पास सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स