Piramal Realty को 2022-23 में 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2022

नयी दिल्ली। पीरामल रियल्टी ने मजबूत आवासीय मांग के कारण 2022-23 के दौरान बिक्री बुकिंग में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के सीईओ गौरव साहनी ने कहा कि इस लक्ष्य के साथ चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये हो सकती है। पीरामल रियल्टी मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में 1.5 करोड़ वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थल का विकास कर रही है। साहनी ने पीटीआई-को एक साक्षात्कार में बताया कि कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की औसत वार्षिक बिक्री बुकिंग हासिल की है। कंपनी ने अब तक शुरू की गई चार परियोजनाओं में मजबूत मांग देखी है।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.68 लाख करोड़ रुपये घटा, रिलायंस में सबसे अधिक गिरावट

चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य लगभग 2,200 करोड़ रुपये के आसपास है। अभी तक हमें विश्वास है कि मांग में तेजी को देखते हुए हम 2,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग 1,500 करोड़ रुपये से अधिक थी। साहनी ने कहा कि कंपनी परियोजनाओं को पूरा करने पर बहुत तेजी से काम कर रही है और उसने अपने ग्राहकों को लगभग 10 लाख वर्ग फुट के 1,000 अपार्टमेंट सौंपने शुरू कर दिए हैं। साहनी ने कहा, हम अगले दो साल में निर्माण पर 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स