Glowing Skin: Valentine Day के मौके पर चाहिए गुलाबी निखार तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, देखते रह जाएंगे लोग

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Feb 09, 2024

Glowing Skin: Valentine Day के मौके पर चाहिए गुलाबी निखार तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, देखते रह जाएंगे लोग

बाहर या फिर ऑफिस आदि जाने के लिए हम सभी थोड़ा बहुत मेकअप करते हैं। हांलाकि कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप किया जाता है। जल्दबाजी के चक्कर में कई बार हम अपना लुक बिगाड़ बैठते हैं।

 

ऐसे में अगर आप कम समय में अच्छा मेकअप करना चाहते हैं, तो आज हम आपके साथ कुछ आसान टिप्स शेयर करने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर 5 मिनट के अंदर तैयार हो जाएंगी। इसके साथ ही मेकअप प्रोडक्ट और उनसे जुड़े स्टेप्स के बारे में भी जानेंगे।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: सर्दियों पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें जैकेट स्टाइल सूट, फंक्शन में दिखेंगी सबसे अलग


कंसीलर

अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं, तो आपको कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप अपने डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर को ब्यूटी ब्लेंडर के इस्तेमाल से अच्छे से ब्लेंड करें। हांलाकि ध्यान रखें कि इस कवरेज को धीरे-धीरे ब्लेंड करें।


कॉम्पैक्ट पाउडर

कंसीलर सेट करने के बाद कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन से मिलते-जुलते शेड वाले कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसको अप्लाई करने के लिए आप फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।


काजल

आंखें हमारे फेस का सबसे अहम और खूबसूरत हिस्सा होती हैं। आखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप आंखों पर काजल नहीं लगाती हैं, तो आप आईलाइनर का अप्लाई कर सकती हैं।


मस्कारा

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी आईलैश थिक हैं, तो मस्कारा को स्किप भी कर सकती हैं। हांलाकि मस्कारा का यूज करने से पहले आप वोंड को अच्छे से क्लीन करना ना भूलें।


ब्लश

रोजाना में ब्लश का इस्तेमाल मौसम के हिसाब से करें। जहां सर्दियों में आप लिक्विड और क्रीम ब्लश को चुन सकती हैं। तो वहीं गर्मियों में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि ब्लश को बेहद सटल कलर में ही इस्तेमाल करना चाहिए।


लिपस्टिक

आप अपनी पसंद की लिपस्टिक चुन सकती हैं। लेकिन आप अपने ऑउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का कलर चुनें। इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

प्रमुख खबरें

Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, Tej Pratap Yadav के बॉडीगार्ड को ड्यूटी से हटाया, ट्रैफिक पुलिस ने आरजेडी नेता का काटा चालान

शिक्षा के साथ ज्ञान-विज्ञान से जुड़े, मुस्लिमों को Nitin Gadkari ने दी सलाह

Crew 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे Butch Wilmore और Sunita Williams

अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश