परिजनों ने बताया कि मृतक मोहन मीणा गुरुवार शाम को इलाके में ही था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला। वह रात को भी घर नहीं आया। परिजनों का कहना था कि वह अक्सर इसी तरह घर से गायब हो जाता था, इसलिए उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्हें लगा कि हमेशा की तरह वह एक-दो दिन में लौट आएगा। कोलार थाना प्रभारी चंद्रभान पटेल ने बताया कि शव को बुरी तरह नोंचा जा चुका है। ऐसे में उसकी मौत के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस मृतक के परिचितों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।