By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2023
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी है। कंपनी यह निवेश अपने प्रौद्योगिकी कौशल मंचों के विस्तार में करेगी। फिजिक्सवाला की शाखा फिजिक्सवाला स्किल्स की योजना कोष से प्रौद्योगिकी और मंच का विकास, देशी के पाठ्यक्रम सहित सामग्री तैयार करने, उद्योग के विशेषज्ञों को जोड़ने और नौकरी प्रदान करने के लिए परिवेश को मजबूत करने की है।
फिजिक्सवाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि फिजिक्सवाला स्किल्स का लक्ष्य प्रौद्योगिकी और कौशल विकास पाठ्यक्रमों तक पहुंच को सुगम और सस्ता बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ स्थानीय भाषाओं में प्रशिक्षण की भी बड़ी कमी है। माहेश्वरी ने कहा, “फिजिक्सवाला स्किल्स अगले दो-तीन साल में 120 करोड़ रुपये का निवेश कर इस खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि विशेषज्ञों की ओर से मूल जानकारी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध कराई जा सके।