कोरोना अस्पतालों में चिकित्सक नियमित अंतराल पर मरीजों को देखें: योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिकित्सक नियमित अंतराल पर देखें। साथ ही, एंबुलेंस सेवा भी पूरी सक्रियता से संचालित की जाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपद कानपुर नगर के कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने और जनपद प्रयागराज के ‘कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर’ का उपयोग कोविड-19 की निगरानी के कार्य में करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारियों को इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोविड-19 की गई एक लाख 50 हजार से अधिक जांच का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रत्येक दिन एक लाख 50 हजार जांच हो। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने निर्देश दिया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणों सहित उद्यमियों और निवेशकों से सम्बन्धित समस्त विभागों एवं सरकारी संस्थाओं के अधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रह कर उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों से संवाद करें। उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने अपर मुख्य सचिव, कृषि को मण्डी शुल्क की दर को कम करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ