By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2021
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे पावरग्रिड अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (पीजीइनविट) की 27.41 करोड़ इकाइयों की बिक्री पेशकश के माध्यम से 2,736.02 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले दिन में पीजीइनविट द्वारा जारी इकाइयों को एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध किया गया।
पीजीसीआईएल ने अपनी संपत्ति कामौद्रीकरण करने के लिए पीजीइनविट बनाया है। इनविट की परिसंपत्तियों के प्रारंभिक पोर्टफोलियो में पांच एसपीवी (विशेष प्रयोजन कंपनियां) - पावरग्रिड विजैग ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीवीटीएल), पावरग्रिड काला अंब ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीकेएटीएल), पावरग्रिड परली ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीपीटीएल), पावरग्रिड वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीडब्ल्यूटीएल) और पावरग्रिड जबलपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड (पीजेटीएल)शामिल हैं। पीजीसीआईएल ने इनविट के जरिए परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण की प्रक्रिया के तहत अपनी 74 फीसदी हिस्सेदारी पीजीइनविट को हस्तांतरित कर दी है।